Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हॉलीवुड एक्ट्रेस रेबेका हाल के घर में टीवी नहीं है – Sabguru News
Home Entertainment हॉलीवुड एक्ट्रेस रेबेका हाल के घर में टीवी नहीं है

हॉलीवुड एक्ट्रेस रेबेका हाल के घर में टीवी नहीं है

0
हॉलीवुड एक्ट्रेस रेबेका हाल के घर में टीवी नहीं है
Actress Rebecca Hall doesn't have a tv at home
Actress Rebecca Hall doesn't have a tv at home
Actress Rebecca Hall doesn’t have a tv at home

लंदन। अभिनेत्री रेबेका हाल ने कहा है कि उनके घर में टीवी नहीं है। फीमेल फस्र्ट की खबर के अनुसार 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह टीवी देखने के बजाय इस दुनिया से जुड़े रहने के लिए ‘पुराने तरीकों’ को पसंद करती हैं।

हाल ने कहा कि मेरे पास टीवी नहीं है और मैं अभी भी पुराने लोगों की तरह अखबार पढऩा पसंद करती हूं। अभिनेत्री ने हाल में ही कहा था कि वह ‘आयरन मैन-3’ में कोई ठोस भूमिका करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने बेहतर भूमिका निभाने के लिए फिल्म साइन की। वह पूरी तरह से खलनायक का किरदार नहीं था और इस किरदार के कई रूप थे। लेकिन मैं कोई बहुत अलग तरह की भूमिका करना चाहती थी और मुझे ऐसा किरदार मिल गया।

यह भी पढें

हॉलीवुड की ताजा खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढने के लिए यहां क्लीेक करें
टीवी सीरियल की खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/reese-witherspoons-daughter-ava-totally-won-her-first-red-carpet/