मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री तापसी पन्नू शनिवार को 28 साल की हो गई है। तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था।
तापसी ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की। तापसी ने अपनी पढ़ाई की शुरूआत दिल्ली में माता जयकौर पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने तेग बहादुर कॉलेज से कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक की उपाधि पाई।
तापसी ने स्नातक करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। तापसी ने 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं।
मॉडलिंग के बाद उन्होंने राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां से अपने फिल्म करियर की शुरूआत की।
तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म चश्मे बद्दूर से की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
तापसी पन्नू ने इस वर्ष प्रदर्शित सुपरहिट हिट हिंदी फिल्म बेबी में काम किया ।तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है।