Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुचित्रा सेन की जीवनी में काम नहीं कर रही हैं विद्या बालन – Sabguru News
Home Entertainment सुचित्रा सेन की जीवनी में काम नहीं कर रही हैं विद्या बालन

सुचित्रा सेन की जीवनी में काम नहीं कर रही हैं विद्या बालन

0
सुचित्रा सेन की जीवनी में काम नहीं कर रही हैं विद्या बालन
Actress Vidya Balan turns down Suchitra Sen biopic
 Actress Vidya Balan turns down Suchitra Sen biopic
Actress Vidya Balan turns down Suchitra Sen biopic

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन दिवंगत अभिनेत्री सुचित्रा सेन के जीवन पर आधारित फिल्म में काम नहीं करना चाहती हैं।

विद्या का कहना है कि उनमें और सु़चित्रा सेन के बीच कोई शारीरिक समानता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म की पेशकश की गई थी लेकिन मैं इसमें काम नहीं कर रही हूं।

मैं हैरान हूं कि मीडिया में ऐसी खबर आई कि मैनें इसमें काम करने की रजामंदी दे दी है और कत्थक का प्रशिक्षण लेना भी शुरू कर दिया है।

Actress Vidya Balan turns down Suchitra Sen biopic
Actress Vidya Balan turns down Suchitra Sen biopic

विद्या बालन ने कहा मुझे फिल्म की पटकथा पसंद आई लेकिन मुझे लगता है कि मुझसे और उनमें कोई शारीरिक समानता नहीं है।

यह एक बंगाली फिल्म है इसलिए मुझे लगता है कि उनकी नातिन राइमा सेन जो उनके जैसी दिखती हैं, को यह किरदार निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा यदि यह फिल्म हिन्दी में होती तो तब काम करना ठीक भी होता क्योंकि तब आपको कुछ छूट मिल सकती थी..लेकिन यह बंगाली में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here