मुम्बई/उदयपुर। मुम्बई में रहकर व्यवसाय और टीवी धारावाहिकों में काम करने वाले उदयपुर के युवक ने शुक्रवार को आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानियों के चलते 16 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृत्यु से पूर्व उसने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा और उसमें उसने परिजनों से माफी मांगी है। मृतक लेकसिटी मूल का सहेलीनगर निवासी अमित कुमार सिधवानी (34) था, जो मुंबई के अंधेरी-सहकार नगर इलाके की बहुमंजिला इमारत में रहता था। उसी इमारत के सोलहवें माला से उसने छलांग लगाई थी।
मिलेनियम आई बॉल एडवरटाइजिंग कंपनी का मालिक था। अविवाहित अमित ने लिखे सुसाइड नोट में परिवार और भाई से माफी मांगी है तथा लिखा है कि वह उनसे बहुत प्यार करता था। उसने जीवन जीने व स्वेच्छा से आत्हत्या की राह चुनने की बात लिखी।
अमित के उदयपुर में दो भाई रहते हैं और दोनों की बापूबाजार में क्रॉकरी की दुकान है। अमित के माता-पिता की काफी समय पूर्व ही मौत हो चुकी है। अमित ने यहां भट्टजी की बाड़ी में एविएशन कोर्स की फ्रेंचाइजी भी ली थी लेकिन इस काम में घाटा होने पर वह वापस मुम्बई चला गया।
उसने वहां एडवरटाइजिंग एजेन्सी खोली तथा कुछ टीवी सीरियलों में काम भी किया। मुम्बई पुलिस के अनुसार व्यवसाय में घाटे के चलते अमित ने आत्महत्या की। मुम्बई पुलिस की सूचना पर मृतक के भाई वहां गए तथा पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेकर उदयपुर लेकर आए तथा देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।