Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ईशा गुप्ता के साथ शूटिंग को लेकर उत्साहित है अदा शर्मा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ईशा गुप्ता के साथ शूटिंग को लेकर उत्साहित है अदा शर्मा

ईशा गुप्ता के साथ शूटिंग को लेकर उत्साहित है अदा शर्मा

0
ईशा गुप्ता के साथ शूटिंग को लेकर उत्साहित है अदा शर्मा
Adah Sharma looking forward to shoot with Esha gupta for commando 2
Adah Sharma looking forward to shoot with Esha gupta for commando 2
Adah Sharma looking forward to shoot with Esha gupta for commando 2

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा, ईशा गुप्ता के साथ कमांडो 2 की शूटिंग के लिए उत्साहित है। अदा शर्मा इन दिनों फिल्म कमांडो 2 में विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता के साथ काम कर रही है। अदा शर्मा ने कहा कि वह ईशा गुप्ता के साथ शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं।

अदा शर्मा ने कहा अभी तक मैंने विद्युत के साथ फिल्म की शूटिंग की है। मैं ईशा के साथ शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

मैंने मुंबई में शूटिंग के 24-25 दिन पूरे कर लिए हैं। अब हम शूटिंग के लिए मलेशिया जा रहे हैं। गौरतलब है कि विपुल शाह निर्मित इस फिल्म का निर्देशन टेलीविजन अभिनेता देवन भोजानी कर रहे हैं।