आबूरोड। आदर्श चेरिट्रेबल फाउंडेशन के संरक्षक मुकेश मोदी ने कहा कि आदर्श अन्न बैंक की स्थापना का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगो तक अनाज पहुंचाना है जो आज भी भूखे पेट सो रहे है। वे रविवार को गुरूनानक कॉलोनी में आयोजित आदर्श अन्न बैंक के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। संस्थान का दावा है कि यह देश का दूसरा और प्रदेश का पहला अन्न बैंक है।
मोदी ने कहा कि सेवा का यह कार्य सभी के सहयोग द्वारा सम्भव है। प्राथमिक तौर पर स्थानीय लोगो का काफी बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अन्न बैंक के माध्यम से किसी को भी इस परियोजना पर आश्रित नहीं करना चाहते ताकि उनके स्वाभिमान की रक्षा की जा सके। इसके लिए अन्न बैंक उनकी योग्यता विकास के लिए स्किल डवल्पमेन्ट कार्यक्रम भी चलाएगा ताकि उन्हें स्व रोजगार की उन्मुख किया जा सके। मोदी ने कहा कि किसी भी कार्य के आरम्भ में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमें मिलजुल कर हर कठिनाइयों का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कोई भी आंदोलन तभी सफल होता है जब उसके द्वारा लोगांे के जीवन में बदलाव लाया जा सके। हम सभी देश से प्रेम करते हैं और ऐसे कार्यों में सभी का सहयोग जरूरी है। मोदी के अनुसार आगे चलकर अन्न बैंक दवा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में लोगो की मदद करेगा। उन्होंने जयपुर में मात्र 10 रूपए में 5 हजार लोगो के लिए की जाने वाली भोजन व्यवस्था की परियोजना के बारे में भी बताया। नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहा कि स्वाभाविक रूप से समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। और इस प्रकार के प्रयासों से हम सच्चे रूप से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। अन्न बैंक परियोजना निदेशक ललिता राजपुरोहित ने सभी से आव्हान किया कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद से स्थापित आदर्श अनाज बैंक को सफल बनाने में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करे। अन्न बैंक के स्थानीय प्रभारी सलीम खान ने जानकारी दी कि यह एक अभिनव प्रयास है तथा जल्द ही उदयपुर व अजमेर में भी इस तरह के अन्न बैंक का शुभारम्भ आदर्श चेरिट्रेबल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रदीप चैबीसा ने जानकारी दी कि इस बैंक में अनाज का लेन देन किया जाएगा तथा दानदाता जरूरतमंदो के लिए अनाज एवं रुपया जमा करा सकेंगे। स्थानीय समिति द्वारा पूरी पड़ताल के बाद गरीब व जरूरतमंदों को निःशुल्क अनाज मुहैया करवाया जाएगा। अंत में योगेश सिंहल ने सभी आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बडी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।