सबगुरु न्यूज-जयपुर। अखिल भारतीय सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मोदी ने रक्तदाताओं के स्वास्थ्य एवं जीवन रक्षा के लिए एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की। जिस पर 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राथमिक अंशदान के तौर पर आदर्श क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी ने 50 करोड़ रुपये दिए हैं। योजना में अन्य काॅर्पोरेट हाउस एवं दानदाताओं से सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आदर्श क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी लि. एवं आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन ने देशभर में समारोह आयोजित कर रक्तदाताओं को सम्मानित किया। जयपुर में आयोजित समारोह में मोदी ने रक्तदाताओं के लिए इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। मोदी ने कहा कि वे हमारे जीवन की रक्षा करते है, पर उनके जीवन की सुरक्षा के बारे में कौन सोचेगा।
उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन की रक्षा के बारे में सोचना हम सबका दायित्व है। क्योंकि रक्तदान करके जब वे हम लोगों का जीवन बचाते है तो वे किसी देवदूत से कम नहीं होते हैं। मोदी ने कहा कि रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच एवं टीकाकरण के लिए यह परियोजना बनाई गई है, ताकि उनकी स्वास्थ्य रक्षा के लिए उन्हें स्वयं चिंतित न होना पड़े। इसके लिए ब्लड डोनर वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया जा रहा हैं। जिसके तहत रक्तदाताओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा तथा बीमारियों से बचाव के लिए टीके भी निःशुल्क लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वेलफेयर सोसाइटी उनके स्किल डवलपमेंट के लिए भी कार्य करेगी। ताकि उन्हें स्वयं की योग्यता बढ़ाने में मदद मिल सके और वे आत्मनिर्भर बनें।
मोदी ने कहा कि देश में रक्त की कमी है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे स्वयं रक्तदान करें और कम से कम दो नए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही अन्न बैंक परियोजना की भी जानकारी दी। जिसके तहत् गरीब एवं असहाय लोगों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाता है।
आदर्श क्रेडिट के प्रबंध निदेशक राहुल मोदी ने इस अवसर पर कहा कि सोसाइटी एक सहकारी संस्था है और हम अपने सामाजिक सरोकारों का विशेष रूप से ध्यान रखते है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक सेवा के रास्ते पर हमें रूकना नहीं है तथा दूसरो के विकास में अपना हर संभव योगदान देना है।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा घोषित 15 प्रतिशत लांभाश का वितरण आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने तकनीक के साथ आ रहे बदलाव को आत्मसात किए जाने की आवश्यकता बताई। एडवाईजर चेनल डवलपमेंट हेड सुनील भाटिया, सर्कल हेड नितिन सक्सेना तथा जोनल हेड सोहेन्द्र पाल सिंह तेजा ने भी विचार व्यक्त किए।