Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फलों के अधिक सेवन से अवसाद का खतरा - Sabguru News
Home Health फलों के अधिक सेवन से अवसाद का खतरा

फलों के अधिक सेवन से अवसाद का खतरा

1
फलों के अधिक सेवन से अवसाद का खतरा
adding too much fruit to your diet could worsen depression
adding too much fruit to your diet could worsen depression

न्यूयार्क। यदि आप बच्चों पर फलों के अधिक सेवन के लिए दबाव डालते हैं, तो ऎसा न करें। जरूरत से ज्यादा फलाहार के बुरे परिणाम हो सकते हैं, जो बच्चों में अवसाद के रूप में सामने आ सकते हैं।

एक शोध के अनुसार, फलों में स्वाभाविक रूप से शर्करा होती है, जो फ्रक्टोस की उपलब्धता के लिए जिम्मेदार है। जरूरत से ज्यादा फलाहार कि शोर होते बच्चों में अवसाद और बेचैनी को बढ़ा सकता है और साथ ही दिमागी प्रतिक्रिया को भी प्रभावित कर सकता है।

अटलांटा के एमोरी युनिवर्सिटी के शोधकर्ता कांस्टेंस हैरेल ने बताया कि हमारे शोध के नतीजे आपके आहार के मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव और किशोर होते बच्चों में पोषण के महत्व पर प्रकाश डाल सकते हैं। यह शोध वाशिंगटन डीसी में आयोजित सोसायटी फॉर न्यूरोसाइंस की वार्षिक बैठक न्यूरोसाइंस 2014 में पेश की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here