ब्रिटिश एकडेमी टेलिविजन अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में अदील अख्तर पहले ऐसे नॉन वॉइट प्रतिभागी बने है जिन्हें बाफ्टा में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
असल में पाकिस्तनी और केनियाई मूल के मुसिल्म अदील को यह अवॉर्ड बीबीसी थ्री अवॉर्ड, ‘मर्डड बाई माई फादर’ में निभाई उनकी भुमिका के लिए दिया गया है। इस ड्रामा में अदील ने ऐसे शख्स की भूमिका निभाई, जो अपनी ही बेटी को मार देता है, क्योंकि वह किसी और से शादी का वादा कर किसी ओर से प्यार कर बैठती है।
अख्तर इससे पहले 2010 में क्रिस मोरिस की फिल्म फॉर लॉयन्स में भी काम कर चुके है, साथ ही अख्तर चैनल 4 की साइंस फिक्शन ड्रामा उथोपिया एंड स्काई, कॉमेडी ड्रामा ट्रोल्ड में भी अभिनय कर चुके है। इस अवॉर्ड को पाकर अख्तर बहुत खुश है यहां तक कि इस अवॉर्ड को लेते हुए स्टेज पर उनकी आंखे भी नम हो गई थी।