सिरोही। अतिरिक्त जिला कलटर प्रहलाद सहाय नागा ने अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं के समाधान हेतु सुगम तथा राजस्थान संपर्क समाधान पोर्टल पर उनके विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण समाधान कर अवगत करायें। नागा गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलटर के निर्देश पर सुगम तथा राजस्थान संपर्क समाधान पोर्टल की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
उन्होंने विभागवार अधिकारियों से प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का सात दिन में समाधान कर अनुपालना रिपोर्ट ऑनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिये।
बैठक में वन, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन विभाग एवं माउंट आबू नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित नहीं रहने से नोटिस जारी किये गये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग, उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई, जितेन्द्र पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील कुमार परमार, जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक सैयद ए सैयद सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।