Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
administration tries to control forest fire whole night manually, 2 helicopters showring water
Home Headlines दावानल बुझाने में रात भर जुटे रहे लोग, सवेरे दो हेलीकाॅप्टरों से आग पर डाला पानी

दावानल बुझाने में रात भर जुटे रहे लोग, सवेरे दो हेलीकाॅप्टरों से आग पर डाला पानी

0
दावानल बुझाने में रात भर जुटे रहे लोग, सवेरे दो हेलीकाॅप्टरों से आग पर डाला पानी
helicopter take its flight to control forest fire in mount abu
helicopter take its flight to control forest fire in mount abu

सबगुरु न्यूज-सिरोही/ माउण्ट आबू। माउण्ट आबू के जंगलों में शुक्रवार सवेरे भडकी आग को बुझाने का काम शुक्रवार पूरी रात को मेनुअल किया गया। इधर, आग को पूरी तरह से काबू पाने के लिए एक और हेलीकाॅप्टर की माउण्ट आबू पहुंचा है, वहीं पेट्रोल टैंकर भी पहुंच चुका है, जिससे ईंधन की वजह से भी काम प्रभावित होने की आशंका नहीं रहे।

 

मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है, इसलिए उडान में समस्या नहीं आएगी। सवेरे छह बजे से दोनों हेलीकाॅप्टर्स ने दावानल पर पानी डालने का काम शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर ने शनिवार को इस आग पर पूरी तरह से काबू पाने की आशा जताई है। इस अभियान को देखते हुए शनिवार को भी नक्की में नौकायन बंद रखा गया है वहीं नक्की बाजार क्षेत्र में भी कम हलचल है। अनादरा प्वाइंट पर जाने वाले रास्तों पर यातायात अनुमति नहीं है।
-पूरी रात आग बुझाने में लगे रहे कर्मचारी
शाम को ईंधन की कमी और अंधेरा होने के कारण हेलीकाॅप्टर से दावानल प्रभावित क्षेत्रों में पानी का छिडकाव रोकना पडा था, लेकिन आग बुझाने का काम मेनुअल जारी रहा।  जिला कलक्टर अभिमन्युकुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों के कार्मिक पूरी रात फायर ब्रिगेड व अन्य स्रोतों से आग पर पानी डालकर उसे बुझाने का काम करते रहे। इससे भी काफी इलाकों में रात को आग पर काबू पाया जा सका।
-पहुंचे सीसीएफ वाइल्ड लाइफ और डीसी
माउण्ट आबू में लगे दावानल को सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय पर सीधे ही रिपोर्ट हो रही है और आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक सभी मदद और सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसे देखते हुए जयपुर से सीसीएफ वाइल्ड लाइफ गोविंद एस भरद्वाज और जोधपुर के डिविजनल कमिश्नर भी माउण्ट आबू पहुंच चुके हैं। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक भी वहीं पर हैं। इससे सभी सरकारी विभागों के समुचित प्रयास इस आग पर काबू पाने में किए जा रहे हैं।
-कल जहां पानी डाला वहां आग पर काबू
हेलीकाॅप्टर ने शुक्रवार को नक्की झील के पीछे से सनसेट प्वाइंट की ओर जाने वाले बेलेज वाॅक वाले जंगलों में भडके दावानल पर पानी डालकर आग बुझाई थी। इस क्षेत्र में फिर आग नहीं लगी। गंभीरी नाले और गणेश प्वाइंट से अधर देवी की ओर जाने वाले जंगलों में दावानल जारी है, इसे बुझाने के लिए शनिवार को हेलीकाॅप्टर्स से पानी डालना शुरू किया गया है।