बीकानेर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में जोधेवाला ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व व्यवस्थापक को पुलिस ने करीब 17 लाख रुपए के गबन के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
चूनावढ के थानाप्रभारी सुंदरलाल विश्नोई ने बताया कि जोधेवाला ग्राम सेवा सहकारी समिति में वर्ष 2012-13 में करीब 17 लाख रुपए के गबन का मामला प्रकाश में आया था।
विभागीय जांच में तत्कालीन व्यवस्थापक महावीर प्रसाद द्वारा की गईं वित्तीय अनियमितताएं पाई गई। इसके मुताबिक महावीर ने किसानों को अनुदानित ऋण मंजूर किए थे।
उक्त किसानों ने रिण का चुकारा करते हुए महावीर को राशि दे दी, लेकिन महावीर ने किसानों से राशि लेकर समिति के कोष में जमा नहीं करवाई और खुद हड़प ली।
उसने किसानों को खाद, बीज और दवाओं के वितरण में भी कई अनियमितताएं की। विश्नोई ने बताया कि जांच पडताल के बाद 17 लाख रुपए से अधिक की अनियमितताएं उजागर हुई।
तब उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उसे सोमवार को ही न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।