Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
NAAK KE KHOON BAHNA | नाक में खून आने से परेशान हैं तो अपनाये यह तरीके
Home Health नाक में खून आने से परेशान हैं तो अपनाये यह तरीके

नाक में खून आने से परेशान हैं तो अपनाये यह तरीके

0
नाक में खून आने से परेशान हैं तो अपनाये यह तरीके
adopt this measures for bleeding in the nose

adopt this measures for bleeding in the nose

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अक्सर देखा जाता हैं की गर्मियों में  नाक से खून आने लगता हैं। शरीर में ज्यादा गर्मी होने से भी  नाक से खून बहने लगता हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई परेशानी हैं तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे इस समस्या का समाधान हो सकता हैं।

VIDEO: सुष्मिता सेन ने किया प्यार का इजहार हार्दिक पंड्या से

नाक से खून बहने के कारण
नाक से खून बहने के भी कई कारण होते हैं।(VIDEO: बाल्टी और किचन के समान से ड्रम बजाते देखिये) साइनस के संक्रमण या सर्दी-जुकाम की दवाइयां लेने से नाक में खुश्की हो जाती है। जिसकी कारण से खून निकलता है। इसमें कोई खतरा तो नहीं होता, परन्तु आप कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। जैसे कि ल्यकेमिया, लिवर की बीमारी, हीमोफीलिया या अन्य बीमारी होने का खतरा रहता है। जानकारी के लिए हम आप को बता दें कि सिर पर चोट लगने से भी नाक से खून निकलता है।

लक्षण
कुछ लोंग इस बात का जानते हैं कि नाक से खून निकलने पर नाक में गीलापन का अहसास होता है (VIDEO: सबको हँसाने वाले कादर खान का हुआ बुरा हाल) और कुछ बहने जैसा महसूस होता है। जब नाक से खून अधिक बहता है तो वो बाहर निकल आता है।

उपचार
जब किसी व्यक्ति की नाक में से खून निकले लगे तो उनके नथुनों को पकड़ लें और उसे सीधा बैठा दें। (VIDEO: लेडी पुलिस ने उड़ाई बीजेपी नेता की धज्जी) फिर उन्हें 5 से 10 मिनट के लिए बैठाए रखें। सिर को बिल्कुल ना हिलाएं और लेटने भी ना दें। लोग तुरंत बर्फ का इस्तेमाल करते हैं मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें जो कि गलत है। पहले उनकी नाक पर मॉश्चराइजर लगाएं क्योंकि तब नाक को नमी की आवश्यकता होती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE