मुंबई। बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिए मशहूर रितेश देशमुख का कहना हैं कि एडल्ट कॉमेडी ऐसी शैली है जो बहुत पहले से चली आ रही है।
रितेश देशमुख ने’मस्ती’,’क्या कूल हैं हम’,’ग्रैंड मस्ती’ जैसी कई एडल्ट कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। रितेश का मानना है कि नुक्कड़ पर खेले जाने वाले तमाशों में भी एडल्टस कॉमेडी होती है ।यह बस एक हास्य का माध्यम है। फ़ल्मिों में डबल मीनिंग जोक्स तो रहते ही हैं, लेकिन जब ये जोक्स सीरीज में बन जाते हैं, तो एडल्ट कॉमेडी फिल्म कहलाती है।
रितेश का मानना है कि हॉलीवुड फिल्मेंं बॉलीवुड फिल्मों के लिए बड़ा खतरा है। रितेश ने कहा यदि हॉलीवुड फिल्में क्षेत्रीय भाषा में डब होकर रिलीज होती हैं, तो क्षेत्रीय और हिंदी फिल्मों के लिए स्क्रीन की कमी हो सकती है। हमें भारत की फिल्मम इंडस्ट्री को बचाने की जरुरत है। रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 3 प्रदर्शित होने वाली है।