जयपुर। अफोर्डेबल हाउसिंग योजना व टाउनशिप पॉलिसी के तहत बनाए आवासों के आवंटन के लिए 21 सितम्बर को जेडीए लॉटरी निकालेगा।
जुलाई से अगस्त तक इन आवासों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जानकारी के मुताबिक इस योजना में कुल 4976 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर आपत्तियां मांगी गई, जिनका निस्तारण बुधवार को किया गया।
आपत्तियों के निस्तारण के बाद देर शाम फाइलन सूची तैयार की गई, जिनकी लॉटरी 21 सितम्बर को जेडीए में निकाली जाएगी।
गौरतलब रहे कि इस योजना में अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत बने ईडब्ल्यूएस के 272 लेट, एलआईजी के 269 और एमआईजी ए के 46 लेट्स का और निजी खातेदारी की अनुमोदित योजनाओं में आरक्षित ईडब्ल्यूएस के 99 और एलआईजी के 88 भूखण्ड का आवंटन किया जाएगा।