![कराची में अफगानिस्तान दूतावास में राजनयिक की हत्या कराची में अफगानिस्तान दूतावास में राजनयिक की हत्या](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/karachui.jpg)
![afghan diplomat shot dead inside consulate in Karachi](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/karachui.jpg)
कराची। कराची के ओल्ड क्लिफ्टन इलाके स्थित अफगानिस्तान महावाणिज्य दूतावास में सोमवार को एक निजी सुरक्षा गार्ड ने अफगानिस्तान के एक राजनयिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान महावाणिज्य दूतावास के गलियारे में राजनयिक मुहम्मद जकी की किसी बात को लेकर निजी सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हुई जिसके बाद गार्ड ने गोलियां चला दीं।
इससे राजनियक जकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। गार्ड का नाम रहमतुल्लाह है और उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
कराची के ओल्ड क्लिफ्टन इलाके में तमाम देशों के दूतावास वगैरह हैं और गोलियों की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने समझा कि कोई आतंकवादी हमला हुआ है और तत्काल बिल्डिंग को घेर लिया गया। बहरहाल, घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।