Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
After 1 month of Notbandi out of 5000 crore Jan Dhan accounts
Home Breaking नोटबंदी के 1 महीने बाद जनधन खातों से निकले पांच हजार करोड़ रुपये

नोटबंदी के 1 महीने बाद जनधन खातों से निकले पांच हजार करोड़ रुपये

0
नोटबंदी के 1 महीने बाद जनधन खातों से निकले पांच हजार करोड़ रुपये
After 1 month of Notbandi out of five thousand crore Jan Dhan accounts
After 1 month of Notbandi out of five thousand crore Jan Dhan accountsAfter 1 month of Notbandi out of five thousand crore Jan Dhan accounts
After 1 month of Notbandi out of five thousand crore Jan Dhan accounts

नई दिल्ली। 8 नवंबर को मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने के एक महीने बाद जनधन खातों से 5,582.83 करोड़ रुपये निकले। 7 दिसंबर को जनधन खातों में जमा राशि 74,610 करोड़ रुपये थी। यह आंकड़ा इन खातों में जमा होने वाली राशि का अब तक अधिकतम था। इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट जारी है।

 

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 11 जनवरी को यह घटकर 69,027.17 करोड़ रुपये पर आ गई। 7 दिसंबर से 11 जनवरी की अवधि में जनधन खातों से कुल जमा में 5,582.83 करोड़ रुपये की कमी आई।

देश भर में कुल जनधन खातों की संख्या 26.68 करोड़ रुपये है। इन खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए निकासी की मासिक सीमा 30 नवंबर से 10,000 रुपये तय की गई है। जनधन खातों में जमा की अधिकतम सीमा 50,000 रुपये है। 9 नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दिए जाने के बाद इन खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये की राशि जमा थी।

नोटबंदी की घोषणा के एक महीने के भीतर जनधन खातों में जमा राशि में 28,973 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था। इस बीच, आधार से जुडे जनधन खातों की संख्या 11 जनवरी को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 15.36 करोड़ हो गई है, जो नोटबंदी के दिन 13.68 करोड़ थी।