मुंबई। असली ज़िंदगी मे मां बन चुकी बॉलीवुड की हीरोइनों के लिए मां बनकर फ़िल्मी पर्दे पर वापसी करना एक चलन बन रहा है।
नब्बे के दशक की कई अभिनेत्रियां जिन्होंने शादी कर मां बनने के बाद सुनहरे पर्दे को अलविदा कहा था, आज वापसी के लिए मां के क़िरदार का सहारा ले रही हैं।
रवीना टंडन की रिलीज हुई ‘मातृ’ भी उसी फेहरिस्त की एक कड़ी है। इस कड़ी में माधुरी दीक्षित से लेकर ऐश्वर्या राय जैसी कई हीरोइनें शामिल हैं।
साल 2007 में आई यशराज फ़िल्म्स की ‘आजा नच लै’ से पांच साल बाद वापसी करने वाली माधुरी भी उस फ़िल्म में एक बच्चे की मां बनी थीं।
साल 2006 में काजोल ने भी कमबैक करने के लिए फिल्म ‘फना’ को चुना। इस फ़िल्म में उनका क़िरदार कहानी में आगे चलकर प्रेमिका से मां में तब्दील हो जाता है।
साल 2012 में आई श्रीदेवी की फ़िल्म ‘इंगलिश विंग्लिश’ हो या फ़िर उनकी आने वाली फिल्म ‘मॉम’ या साल 2015 की ऐश्वर्या स्टारर ‘जज़्बा’ और अब रवीना की ‘मातृ’, इन सभी फ़िल्मों से ये ज़ाहिर है कि असली ज़िंदगी में मां बन चुकी इन हीरोइनों ने कमबैक के लिए ऐसी कहानी को चुना जो इनकी निज़ी जिंदगी की मां की छवि से मिलती हो।
लगभग 5 साल बाद मुख्य भूमिका में वापसी करने वाली रवीना का कहना है कि मैं मां हूं इसलिए ऐसा क़िरदार करूं ऐसा नहीं है। मैंने अपने करियर की शुरुआत से इस तरह की फ़िल्में की हैं जो किसी न किसी मुद्दे से जुड़ी हों जब मै असली ज़िंदगी में मां नहीं थी तब भी मैंने ‘दमन’ में मां की भूमिका निभाई। मेरे दिल के जो करीब है मैं वह करती हूं।
READ MORE :