Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली सीटों के लिए 10% छूट देगा रेलवे – Sabguru News
Home Breaking अब आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली सीटों के लिए 10% छूट देगा रेलवे

अब आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली सीटों के लिए 10% छूट देगा रेलवे

0
अब आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली सीटों के लिए 10% छूट देगा रेलवे
After becoming the reservation chart, 10 percent would allow for empty seats Railway
After becoming the reservation chart, 10 percent would allow for empty seats Railway
After becoming the reservation chart, 10 percent would allow for empty seats Railway

नई दिल्ली। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में कई खाली सीटों को लेकर चिंतित रेलवे ने एक जनवरी से आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली सीटों के लिए 10 प्रतिशत छूट की गुरुवार को घोषणा की।

रेलवे की एक अधिसूचना के मुताबिक, चार्ट बनने के बाद यात्री एसी और स्लीपर क्लास सहित सभी आरक्षित वर्गों में खाली सीटों का लाभ उठाने के लिए आधार किराए में 10 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकते हैं।

यह छूट एक जनवरी, 2017 से छह महीने के लिए प्रभावी रहेगी। दस प्रतिशत की यह छूट उस ट्रेन में बिके अंतिम टिकट के आधार किराए पर आधारित होगी। हालांकि, आरक्षण एवं सुपरफास्ट जैसे अन्य शुल्क पहले के समान लगाए जाएंगे।