पाली। सरसों के तेल में मिलावट की आशंका के चलते जिले की सुमेरपुर पुलिस ने रविवार को सुमेरपुर की दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर दबिश देकर कथित रूप से वहां से अन्यत्र भेजे जा रहे सरसों के तेल के करीब 66 टिन मिलावट के संदेह के कारण जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मिलावट कारोबार में जुड़े लोगों में हडकम्प सा मच गया है। पुलिस ने टिनों में भरे तेल की विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच के लिए सैम्पल ले लिए हैं।
सुमेरपुर पुलिस के अनुसार सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मिलावट किया हुआ सरसों का तेल बाहर भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट में रखवाया गया है। इस पर पुलिस ने इन दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर दबिश दी। यहां पर सरसों के तेल के टिन रखे हुए थे, इन्हें धारा 102 के तहत जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार राज ट्रांसपोर्ट कंपनी पर रखे परम दुर्गा ब्रांड सरसों के तेल के15 लीटर के 50 तथा न्यू राजेन्द्र ट्रांसापोर्ट कम्पनी में रखे गए परम दुर्गा व सीडी दुर्गा ब्रांड के सरसों के तेल के 15 लीटर की पैकिंग वाले 15 टिन जब्त किए। यह टिन कहा से आए और कहां जा रहे थे, इस संबंध में फिलहाल दोनों ट्रांसपोर्ट मालिकों से जानकारी ली है। पुलिस ने जब्त तेल की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए सेम्पल लिए हैं। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।