Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
after intervention of sp fir lodged against xen, aen and others
Home Breaking एसपी के हस्तक्षेप से डेढ़ माह बाद एक्सईएन, एईएन व ठेकेदारों पर मामला दर्ज

एसपी के हस्तक्षेप से डेढ़ माह बाद एक्सईएन, एईएन व ठेकेदारों पर मामला दर्ज

0
एसपी के हस्तक्षेप से डेढ़ माह बाद एक्सईएन, एईएन व ठेकेदारों पर मामला दर्ज
lodha talking with sp sirohi on fir of mi tank in kailashnagar
lodha talking with sp sirohi on fir of mi tank in kailashnagar
lodha talking with sp sirohi on fir of mi tank in kailashnagar

सबगुरु न्यूज-सिरोही। बरलूट थाने में डेढ़ माह पहले दी गई शिवगंज तहसील के कैलाशनगर क्षेत्र के किसानों ने अपनी खातेदारी जमीन को जल संसाधन विभाग के ठेकेदारों द्वारा अवैधानिक रूप से खुर्द-बुर्द कर नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट के दर्ज नहीं होने के संदर्भ में भी पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कांग्रेस जनों के साथ पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चौहान से बात की।

चौहान ने पुलिस उपअधीक्षक तेजसिंह से मामले में दूरभाष पर जानकारी ली और पुलिस थानाधिकारी बरलूट पुराराम मीणा को दूरभाष पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। इसके बाद रात में बरलूट थाने में मानाराम की रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार रामनारायण, सुभाष व हकमाराम तथा जल संसाधन विभाग के एक्सईएन प्रताप चावड़ा व एईएन टांक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
किसान मानाराम ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके खेत के बीचों बीच जल संसाधन विभाग की ओर से ठेकेदारों ने बड़ी पाल बना दी है जिससे उसका खेत पूरा ही खराब हो गया है। राजस्व विभाग द्वारा भी जांच में पुष्टि हो जाने के बावजूद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी शिवगंज ने भूमि अवाप्ति के सम्बन्ध में उन्हे 23 जुलाई 2016 को नोटिस दिया लेकिन ठेकेदार ने उससे पहले ही दीवार बना दी है। उपखण्ड अधिकारी के यहा भूमि अवाप्ति के सम्बन्ध में अपनी असहमति उन्होने दर्ज करवायी है।
इसी तरह जुलाई एवं जून में भी किसानों ने बरलूट थाने में अपने खेतों को नुकसान पहुंचाने के अलग-अलग परिवाद दर्ज कराये गये हैं, लेकिन किसी का भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। उपतहसील कैलाशनगर से राजस्व विभाग ने पुलिस द्वारा मांगी जाने पर अपनी जांच रिपोर्ट भी भेज दी है। मरू विकास कार्यक्रम के तहत कैलाशनगर में बने हुए सरकारी एनिकट को भी ठेकेदार ने तोड़ दिया है जिसकी रिपोर्ट बरलूट थाने में जलग्रहण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने स्वयं उपस्थित होकर दी है जिस पर भी अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

related news…

https://www.sabguru.com/collecter-constituete-committee-for-probe-in-mi-tank-irregularity/