गुवाहाटी। ऑस्कर पुरस्कारों में पहली बार शिरकत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ऐसी दूसरी ‘रेड कार्पेट’ सेलिब्रिटी बन गई हैं जिन्हें इंटरनेट पर सबसे अधिक बार सर्च किया गया।
ग्लोबल सर्च इंजन गूगल के आंकड़ा विश्लेषण के मुताबिक ऑस्कर में पहली बार बतौर प्रस्तोता प्रियंका दुनियाार की रेड कार्पेट ड्रेस वर्ग में दूसरी सबसे अधिक बार सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी रहीं।
पूर्व विश्व सुंदरी 33 ने पिछले साल एबीसी के थ्रिलर ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग के लिए बतौर प्रस्तोता ऑस्कर पुरस्कार देने आईं प्रियंका ने समारोह के लिए लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुराद के डिजाइन किए हुए सफेद रंग के स्ट्रेपलेस गाउन को चुना जिसके साथ उन्होंने हीरे के आभूषण पहन रखे थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में गूगल ने बताया कि ऑस्कर में शीर्ष अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए परिधान को लेकर लोगों की बढ़ती दिलचस्पी और इस रहस्य से पर्दा उठाने की चाह में जिन शीर्ष प्रतिभागियों को ‘बेस्ट रेड कार्पेट ड्रेस’ में ढूंढा गया, उनमें ओलिविया वाइल्ड, प्रियंका चोपड़ा, जेनिफर लॉरेंस, चार्लीज थेरॉन और साइओर्स रोनेन शामिल रहीं।
गूगल ने कहा कि ऑस्कर के लिए ग्लोबल सर्चेज में भारत का महज दो फीसदी योगदान है, लेकिन अब यह ऑस्कर सर्चेज में शीर्ष 10 बाजार में शामिल हो गया है।