Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब अर्जुन रामपाल सुधारेगे जैकलीन की हिंदी – Sabguru News
Home Entertainment अब अर्जुन रामपाल सुधारेगे जैकलीन की हिंदी

अब अर्जुन रामपाल सुधारेगे जैकलीन की हिंदी

0
अब अर्जुन रामपाल सुधारेगे जैकलीन की हिंदी
after salman khan now arjun rampal helping Jacqueline fernandez improve her hindi

after salman khan now arjun rampal helping Jacqueline fernandez improve her hindi

मुंबई। दबंग स्टार सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के माचामैन अर्जुन रामपाल पूर्व मिस श्रीलंका की हिंदी सुधारने जा रहे हैं। श्रीलंका मूल की जैकलीन फर्नाडीस की हिंदी अच्छी नहीं है। फिल्म किक में काम करने के दौरान सलमान खान ने जैकलीन की हिंदी सुधारने में मदद की थी।

जैकलीन की हिंदी को लेकर सिर्फ सलमान ही चिंतित नहीं थे बल्कि फिल्म रॉय में उनके सहकलाकार अर्जुन रामपाल भी जैकलीन की हिंदी को लेकर बेहद चिंतित थे और उन्होंने भी जैकलीन की हिंदी को सुधारने के लिए काफी मेहनत की है।

after salman khan now arjun rampal helping Jacqueline fernandez improve her hindi

सलमान खान ने अपनी फिल्म किक के दौरान जैकलीन की हिंदी सुधारने के लिए काफी मेहनत की थी यहां तक कि जैकलीन ने भी सलमान खान की तारीफ करते हुए हमेशा कहा सलमान ने मेरी हिंदी सुधारी है और उन्हीं की वजह से मैं आज इतनी सुधर चुकी हूं।

अर्जुन रामपाल ने कहा कि मैं पहले बहुत डरा हुआ था कि जैकलीन अपने किरदार के साथ न्याय कर सकेंगी या नहीं क्योंकि इस किरदार के लिए उन्होंने एक बेहतर हिंदी की जरूरत थी जो कि वह नहीं बोल पाती हैं लेकिन जब वह शूट पर आईं तो मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वह बहुत तैयारी के साथ आती हैं। मैंने उनके साथ बैठकर घंटों तक रिहर्सल्स की और उनकी हिंदी पर काफी काम किया। जैकलीन ने बताया कि अर्जुन बहुत मदद करते थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here