नई दिल्ली। विश्व कप टी-20 के निदेशक एमवी श्रीधर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत में चल रहे विश्व कप टी-20 के दौरान डोप परीक्षण कराएगा।
माना जा रहा है कि श्रीधर ने यह फैसला हाल ही में विश्व की स्टार टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा के डोप टेस्ट में विफल होने के बाद लिया है। हालांकि आईसीसी अपने नियमित टूर्नामेंट में डोप परीक्षण कराती है।
श्रीधर ने कहा कि डोप परीक्षण लंबे समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहे हैं। सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं में डोप परीक्षण होते हैं और यह कोई नई चीज नहीं है। वर्ष 2011 से आईसीसी प्रतियोगिताओं में डोप परीक्षण करा रहा है।