Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेप के बाद दो युवकों किशोरी की अश्लील फिल्म बनाई – Sabguru News
Home India City News रेप के बाद दो युवकों किशोरी की अश्लील फिल्म बनाई

रेप के बाद दो युवकों किशोरी की अश्लील फिल्म बनाई

0
रेप के बाद दो युवकों किशोरी की अश्लील फिल्म बनाई
hapud news, rape of teen, two youth, porn film, sex crime
hapud news, rape of teen, two youth, porn film, sex crime
hapud news, rape of teen, two youth, porn film, sex crime

हापुड़। यूपी में हापुड़ जिले के गढ क्षेत्र में दो युवकों ने एक किशोरी के साथ बलात्कार करने के बाद तेजाब डालने की धमकी देकर उसकी अश्लील फिल्म बनाई।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गढ़ इलाके के बदरखा गांव में 15 साल की किशोरी के साथ कल शाम दूसरे समुदाय के दो युवकों अली और माजिद ने बलात्कार किया और तेजाब डालकर जलाने की धमकी देते हुए उसकी अश्लील वीडियो बनाई।

किशोरी के परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।