मुंबई। वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी अन्ना हजारे को राज्य सरकार ने जेड स्तर की सुरक्षा दिए जाने का निर्णय शुक्रवार को लिया है और तत्काल प्रभाव से अन्ना को इस तरह की सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अन्ना को फिर से जान से मारने की धमकी देने वाला पत्र प्राप्त हुआ था। इस मामले की शिकायत अन्ना हजारे के सहायक दत्ता आवारी ने अहमदनगर स्थित पारनेर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था।
इसके फलस्वरुप शुक्रवार को राज्यसरकार की ओर से अन्ना को तत्काल जेड स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अन्ना को धमकी भरा पत्र 20 अगस्त को प्राप्त हुआ था।
हिंदी में लिखे गए इस पत्र में अन्ना को दी गई धमकी को हल्के में न लेने की नसीहत दी गई है। पत्र के मुताबिक अन्ना को जान से मारने की सुपारी उसे दी गई है। यह पत्र उस्मानाबाद जिले से भेजा गया है और पत्र भेजने वाले ने कहा कि वह पुणे में रहता है।
बतादें कि अन्ना को पिछले 10 दिनों में दूसरी बार जान से मारने की धमकी वाला पत्र प्राप्त हुआ है , इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल जेड स्तर की सुरक्षा प्रदान किया है।