सबगुरु न्यूज़-सिरोही। गत महीने की 21 तारीख को जिस तरह की चेतावनी आयी थी वैसी ही इस 21 को भी आ गई। जिले में 25 अगस्त तक बारिश की चेतावनी आयी है। इधर माउंट आबू में तो इसका प्रभाव भी दिखने लगा है। रुक रुक कर ही सही लेकिन यहां पर दोपहर से मूसलाधर बारिश शुरू हो चुकी है। वैसे इस बीच आधा घंटा धूप भी खिली।सिरोही में बुधवार शाम को करीब आधा घंटा मूसलाधार बारिश हुई। वही माउण्ट आबू में भी बारिश में भी बारिश रह रह कर हो रही है। वैसे धूप निकलने से उमस भी हो रही है। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 25 अगस्त तक बारिश की चेतावनी आयी है। इधर, माउंट आबू में दोपहर बारह बजे तेज बारिश हुई।
उल्लेखनीय है कि गत महीने 21 जुलाई से बारिश का दौर शुरू हुआ था। बारिश इतनी तेज थी कि 3 दिन में ही जिले में हुई बारिश के कारण जालोर जिले और गुजरात के बनासकाठा जिले में बाढ़ के हालात हो गए।