नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले के दो आरोपियों बी. सुब्रमण्यम और आरके नंदा को जमानत दे दी है। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने दोनों को जमानत दी।
आपको बता दें कि सात जनवरी को दिल्ली की कोर्ट ने ब्रिटिश नागरिक जेम्स क्रिस्टिन मिशेल और दो अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
कोर्ट ने मिशेल द्वारा बनाई गई कंपनी मे. मीडिया एक्जिम प्राईवेट लिमिटेड और उसके दो निदेशकों आर के नंदा और जे बी सुब्रह्मण्यम के खिलाफ दोबारा समन जारी किया था।
कोर्ट ने ओपन एंडेड गैरजमानती वारंट जारी किया था जिसका मतलब होता है कि तामील करने को कोई तिथि तय नहीं होती। ईडी और सीबीआई अगस्ता हेलिकॉप्टर के घोटाले में जिन तीन दलालों का नाम ले रही है उनमें जेम्स भी एक है।
ईडी और सीबीआई ने जेम्स के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। पिछले साल कोर्ट ने ब्रिटिश नागरिक जेम्स के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। सुब्रमण्यम और नंदा जेम्स के सहयोगी हैं।