नई दिल्ली। अब सुप्रीम कोर्ट के स्कैनर पर पत्रकार भी आ गए हैं। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील के पक्ष में लिखने के लिए पत्रकारों को पचास करोड़ रुपए देने के मामले की एसआईटी जांच के लिए दायर की गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी ने डील के पक्ष में लिखने के लिए पत्रकारों को पचास करोड़ रुपए दिए। याचिकाकर्ता हरि सिंह पेशे से पत्रकार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्हें निर्देश दिया कि वे प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को याचिका की प्रति सौंप दें।
उधर अगस्ता घोटाले में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई 9 जनवरी तक स्थगित की दी है।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई ने त्यागी की जमानत याचिका का विरोध किया। सीबीआई ने कहा कि उनके बाहर रहने पर जांच कार्य प्रभावित होने की संभावना है। सुनवाई के दौरान त्यागी ने जवाब देने के लिए समय देने की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और 9 जनवरी तक जवाब देने का निर्देश दिया।