नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोप में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को पटियाला हाउस कोर्ट के जमानत देने के फैसले के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने एसपी त्यागी को नोटिस जारी किया है।
जस्टिस विपिन सांघी की वेकेशन बेंच ने त्यागी से पूछा है कि क्यों न आपकी जमानत रद्द कर दी जाए? पटियाला हाउस कोर्ट ने त्यागी को 26 दिसम्बर को इस मामले में सशर्त जमानत दी थी। कोर्ट ने त्यागी को मामले में फैसला होने तक बिना कोर्ट की अनुमति के देश न छोड़ने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने त्यागी को दो लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है। कोर्ट ने त्यागी को निर्देश दिया कि वे जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। पटियाला हाऊस कोर्ट दो आरोपियों संजीव त्यागी और गौतम खेतान की जमानत अर्जी पर फैसला 4 जनवरी को करेगी।