सिरोही। आबूरोड, ब्यावर होते हुए अहमदाबाद से वैष्णोदेवी जाने वाली ट्रेन का संचालन 25 जनवरी से किया जाएगा।
यह ट्रेन अहमदाबाद से साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई और अलवर ठहराव करते हुए वैष्णोदेवी जाएगी। अहमदाबाद से वैष्णोदेवी जाने वाली ट्रेन का नम्बर 19415 तथा वैष्णोदेवी से अहमदाबाद आने वाली ट्रेन का नम्बर 19416 है।
देवासी ने की सिरोही रोड ठहराब की मांग
इस ट्रेन का ठहराव सिरोही रोड नहीं किया गया है। ऐसे में गोपालन एवं देवस्थान राजयमंत्री ने रेलमंत्री डीवी सदानन्द गौडा को पत्र लिखा है। देवासी की ओर से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि उन्होंने सिरोही और जालोर जिले के श्रद्धालुओं को इस ट्रेन का लाभ दिलवाने के लिए पत्र में इसका ठहराव सिरोही रोड में भी करने का अनुरोध किया है।