नई दिल्ली/मुंबई। बहुप्रतीक्षित वनप्लस 5 स्मार्टफोन को गुरुवार को भारत में लांच किया जाना है, लेकिन इससे दो दिन पहले ही मंगलवार रात यह फोन अमरीका में लांच हो रहा है।
मीडिया रपटों के मुताबिक वनप्लस 5 दो वेरिएंट में आएगा। पहले 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी के साथ और दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी के साथ। यह भारतीय बाजार में क्रमश: 32,999 रुपये और 37,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Gadgets के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
सैमसंग Galaxy Tab S3 अब भारत में 47,990 रुपए में उपलब्ध
इंटेक्स ने फास्ट चार्जिग वाला ‘एक्वा एस3’ स्मार्टफोन उतारा
कंपनी के मुताबिक भारतीय बाजार में 22 जून को वनप्लस 5 आएगा और शाम 4.30 बजे से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का पिछला ड्यूअल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके बैटरी के आकार के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। कुछ सूत्रों के मुताबित यह 3,300 एमएएच होगी, तो अन्य का कहना है कि यह 4,000 एमएएच की होगी।