मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे आगमन के पहले पिंपरी में बम समान वस्तु मिलने से खलबली मच गई। इस मामले में पुलिस ने विश्वनाथ सालुंखे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सालुंखे के घर में ही यह बम समान वस्तु मिली।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी पुणे में मेट्रो के भूमि पूजन के लिए जाने वाले हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौर पर हैं, यहां वे मुंबई, रायगढ़ व पुणे में अनेक परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे।
इसके पहले ही पुणे के पिंपरी में एक व्यक्ति के घर से बम समान वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक महिला को बम से उड़ाने की धमकी दी थी और इस आशय का एक फोन चिंचवड़ पुलिस थाने को आया था। इस फोन के बाद पुलिस सतर्क हुई और खोजबीन जोर-शोर से शुरु कर दी।
इसी क्रम में एक सूचना के आधार पर जब पुलिस ने विश्वनाथ सालुंखे के घर की तलाशी ली तो उसके घर से कम तीव्रता वाला विस्फोटक मिला।
पुलिस ने सालुंखे के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरु कर दी है।