नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व में लगाई जा रही अटकलों के अनुसार रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले सिद्धू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही सिद्धू ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
राहुल गांधी ने स्वयं सिद्धू को गले में कांग्रेस पार्टी का प्रतीक पटका पहना कर पार्टी का सदस्य बनाया। इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को 10 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की थी जिसमें अमृतसर (पूर्व) सीट पर कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल इसी सीट से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू विधायक हैं। कांग्रेस कुल 117 सीटों में से 108 सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम घोषित कर चुकी है। मतदान चार फरवरी को होगा।
दरअसल राज्यसभा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के कभी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा हुई, तो कभी अलग पार्टी बनाने की कोशिश भी हुई। हालांकि नवजोत कौर के कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी।
इससे पहले सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे और यदि पंजाब में कांग्रेस सरकार बनाती है तो उन्हें राज्य में ‘महत्वपूर्ण’ भूमिका देने का आश्वासन दिया गया है।