नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले 25 सालों से जेल में बंद सिख आंतकवादी को रिहा करने की अनुमति दे दी हैं । वरयाम सिंह नामक यह आतंकवादी समय उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 70 साल के सिख आतंकवादी वरयाम सिंह को रिहा करने का आदेश दे दिया है। 25 सालों से बरेली जेल में बंद इस आंतकी को अच्छे बर्ताव और कभी पैरोल नहीं लेने के कारण रिहा करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गयी थी ।
उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश में वरयाम की आयु का हवाला भी दिया गया था। रिहाई के लिए कई सिख संगठन प्रयास कर रहे थे । फिलहाल राज्य सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने अपनी मोहर लगा दी है । जल्द ही वरयाम सिंह को रिहा कर दिया जायेगा।
जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे वरयाम सिंह खालिस्तान मांग को लेकर आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो गया था I 1990 में गिरफ्तार होने के बाद उसे टाडा के तहत कारावास में डाला गया था।