Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिहा होगा खालिस्तान की मांग करने वाला सिख आतंकी – Sabguru News
Home Chandigarh रिहा होगा खालिस्तान की मांग करने वाला सिख आतंकी

रिहा होगा खालिस्तान की मांग करने वाला सिख आतंकी

0
रिहा होगा खालिस्तान की मांग करने वाला सिख आतंकी
ahed of punjab polls, govt to release Khalistan militants waryam singh
ahed of punjab polls, govt to release Khalistan militants waryam singh
ahed of punjab polls, govt to release Khalistan militants waryam singh

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले 25 सालों से जेल में बंद सिख आंतकवादी को रिहा करने की अनुमति दे दी हैं । वरयाम सिंह नामक यह आतंकवादी समय उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 70 साल के सिख आतंकवादी वरयाम सिंह को रिहा करने का आदेश दे दिया है। 25  सालों से बरेली जेल में बंद इस आंतकी को अच्छे बर्ताव और कभी पैरोल नहीं लेने के कारण रिहा करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गयी थी ।

उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश में वरयाम की आयु का हवाला भी दिया गया था। रिहाई के लिए कई सिख संगठन प्रयास कर रहे थे । फिलहाल राज्य सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने अपनी मोहर लगा दी है । जल्द ही वरयाम सिंह को रिहा कर दिया जायेगा।

जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे वरयाम सिंह खालिस्तान मांग को लेकर आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो गया था I 1990 में गिरफ्तार होने के बाद उसे टाडा के तहत कारावास में डाला गया था।