नई दिल्ली। भारतीय जूनियर टीम ने पर्थ में चल रही आस्ट्रेलियाई हॉकी लीग (एएचएल) में टेसी टाइगर्स को रोमांचक मैच में 3-2 से शिकस्त दी।
मैच के 10वें मिनट में अरमान ने मैदानी गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि इसके दो मिनट बाद ही टाइगर्स के लिए जेम्स डिक ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इसके बाद वरुण कुमार ने कमाल का खेल दिखाते हुए गेंद को विपक्षी टीम से छीनकर एक शानदार मूव बनाया और 13वें मिनट में भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। दूसरा क्वार्टर इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।
मैच का आखिरी क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर आक्रमण किए। टाइगर्स ने 50वें मिनट में विलियम्स शॉ के पेनाल्टी कार्नर पर किए गोल की मदद से स्कोर को 2-2 पर ला दिया।
इसके कुछ देर बाद 54वें मिनट में अरमान ने अपना दूसरा गोल दागते हुए स्कोर 3-2 कर भारत को फिर से बढ़त दिला दी। भारत ने अंत तक अपनी यह बढ़त बनाकर रखी और टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा।
मैच के बाद जूनियर टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, मैच में खिलाड़ियों ने बहुत परिपक्वता दिखाई और गेंद को देर तक अपने कब्जे में रखा। टाइगर्स जब अच्छा बचाव कर रहे थे, तब भी टीम ने वापसी का दमखम दिखाया।
हमारी टीम ने ओवरऑल अच्छा खेल दिखाया। भारत का पूल बी में अगला मैच 5 अक्टूबर को वेस्टर्न आस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स से होगा।
यह भी पढें
हॉकी की और खबरे पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/18-asia-cup-hockey-final-india-beat-bangladesh-5-4-claim-title/