कराची। टी-20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान ने बल्लेबाज खुर्रम मंजूर की जगह अहमद शहजाद को टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस निर्णय के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित करते हुए खिलाड़ियों की अंतिम सूची सौंप दी है।
शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 40 टी-20 मैच खेले हैं र 24.76 के औसत से 941 रन बनाये हैं। यही नहीं वह पाकिस्तान के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस प्रारुप में शतक लगाया है।
वहीं, खुर्रम मंजूर द्वारा एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने पर उनको टीम से निकाला गया है। एशिया कप में खुर्रम ने तीन मैचों में केवल 11 रन बनाए थे। शहजाद के अलावा बल्लेबाज खालिद लतीफ को भी टीम में शामिल किया है।
लतीफ ने अपना आखिरी मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पाकिस्तान का टी-20 विश्वकप में पहला मैच मेजबान भारत के खिलाफ धर्मशाला में 17 मार्च को होगा।
टी-20 विश्वकप के लिए पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है-
शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शर्जिल खान, अहमद शहजाद, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), इमाद वसीम, अनवर अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान, खालिद लतीफ, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद सामी।