भिंड/सूरत। फिरौती की मांग को लेकर गुजरात के सूरत से अपह्त बच्चे को मध्यप्रदेश के भिंड जिले से मुक्त कराने के साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 15 दिसंबर को सूरत शहर से अपह्त मयंक राठौर (6) को शुक्रवार को सिलावली गांव निवासी आरोपी सुनील दौहरे के चंगुल से मुक्त कराया गया।
आरोपी ने छह लाख रूपए की फिरौती की मांग को लेकर अपने मालिक सतनाम सिंह राठौर के बच्चे का अपहरण कर लिया और सूरत से बच्चे को लेकर भिंड आ गया था।
आरोपी पिछले पांच वर्ष से गुजरात के सूरत में सरनाम सिंह राठौर की दुकान पर काम करता था इसके चलते वह परिवार के सभी लोगों से अच्छी तरह हिल मिल गया था।
आरोपी ने अपह्त बच्चे की रिहाई के बदले सरनाम से छह लाख रूपए की फिरौती की मांग की। बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट सरनाम सिंह राठौर ने पुलिस में दर्ज कराई।
सूरत पुलिस ने भिंड पुलिस की मदद से अपह्त बच्चे को ऊमरी से मुक्त कराकर आरोपी सुनील दौहरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बच्चे को अपने रिश्तेदार के यहां रखा था।