Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अन्ना द्रमुक ने दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाला – Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai अन्ना द्रमुक ने दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाला

अन्ना द्रमुक ने दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाला

0
अन्ना द्रमुक ने दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाला
AIADMK dismisses 44 supporters of Dhinakaran
AIADMK dismisses 44 supporters of Dhinakaran
AIADMK dismisses 44 supporters of Dhinakaran

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने पार्टी में दरकिनार किए गए नेता टी.टी.वी. दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाल दिया। हाल में हुए उपचुनाव में दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतकर पार्टी को अपनी ताकत दिखाई है।

पार्टी ने दो और नेताओं को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया। यहां जारी एक बयान में पार्टी के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम व संयुक्त समन्वयक एवं मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने फैसले का ऐलान किया।

बयान के अनुसार, इन सदस्यों की सदस्यता पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के आधार पर खत्म की गई।

अन्ना द्रमुक ने यह कदम राधाकृष्णन नगर में हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार को दिनकारन द्वारा हराए जाने के बाद उठाया है। सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले दिनों छह जिला सचिवों व अन्य को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था।