Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महिला सांसद शशिकला ने पुरुष सांसद तिरुची शिवा को जडा थप्पड! – Sabguru News
Home Breaking महिला सांसद शशिकला ने पुरुष सांसद तिरुची शिवा को जडा थप्पड!

महिला सांसद शशिकला ने पुरुष सांसद तिरुची शिवा को जडा थप्पड!

0
महिला सांसद शशिकला ने पुरुष सांसद तिरुची शिवा को जडा थप्पड!
AIADMK MP Sasikala Pushpa and DMK's Tiruchi Siva get into a scuffle at IGI airport delhi
AIADMK MP Sasikala Pushpa and DMK's Tiruchi Siva get into a scuffle at IGI airport delhi
AIADMK MP Sasikala Pushpa and DMK’s Tiruchi Siva get into a scuffle at IGI airport delhi

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एआईएडीएमके सांसद शशिकला पुष्पा और डीएमके सांसद तिरुची शिवा के बीच कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है।

सांसद शशिकला पुष्पा और तिरुची शिवा दोनों को एक ही फ्लाइट 9डब्ल्यू -854 से चेन्नई जाना था। घटना टर्मिलनल टी-3 की है, जब शशिकला बूथ नं एक की ओर जा रही थी।

उसी समय तिरुची शिवा भी वहीं से निकल रहे थे। इसी दौरान दोनों की आपस में हाथापाई हो गई। उसके बाद  एयरपोर्ट में मौजूद CISF के जवानों ने दोनों को अलग किया। सुरक्षाकर्मी ने शशिकला को बूथ – दो से जाने को कहा।

आरोप है कि AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने DMK के सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि DMK सांसद ने तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

शशिकला का कहना है कि तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता के बारे में DMK सांसद के एक कमेंट के बाद वे गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाईं।

वहीं डीएमके सांसद तिरुचि शिवा का आरोप है कि सबसे पहले शशिकला ने ही उनके खिलाफ कमेंट किया और फिर जब उसका जवाब दिया तो उन्होंने सरेआम थप्पड़ मार दिया।

इस हादसे के बाद शिवा गेट नंबर-2 से निकल गए और दिल्ली में अपने घर लौट गए, जबकि शशिकला चेन्नई रवाना हो गईं।