![‘यू-ट्यूब फैन फेस्ट’ में लाइव प्रस्तुति देंगे एआईबी, टीवीएफ, सुपरवूमन ‘यू-ट्यूब फैन फेस्ट’ में लाइव प्रस्तुति देंगे एआईबी, टीवीएफ, सुपरवूमन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/fanst.jpg)
![AIB, Tvf, Superwoman to perform live at YouTube Fanfest](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/fanst.jpg)
मुंबई। यू-ट्यूब से जुड़े लोगों और प्रशंसकों के लिए 19 मार्च से दीवाली जैसा माहौल होने वाला है क्योंकि तीसरे ‘यू-ट्यूब फैन फेस्ट’ में उनके पसंदीदा स्टार लाइव प्रस्तुति देने वाले हैं। इस शो में डांस, संगीत और हास्य का भरपूर तड़का होगा।
वर्ली के एनएसआईसी स्टेडियम में होने वाले इस फेस्ट में यू-ट्यूब पर आने वाले शो जैसे एआईबी, द वायरल फीवर टीवीएफ और सुपरवूमन लिली सिंह लाइव प्रस्तुति देने वाले हैं। पिछले वर्ष आयोजित इस एक दिवसीय फेस्ट में 6,000 से ज्यादा प्रशंसक आए थे।
इस अवसर पर यू-ट्यूब अपने कंटेट पार्टनरस के साथ चार नई विशेषताएं भी लांच करने वाला है। इनमें से एक है ‘लाटर गेस’ जो इसी वर्ष अप्रेल से शुरू होगा। इसके बाद सौंदर्य आधारित एक कार्यक्रम कल्चर मशीनस ‘ब्यूटी हंट’ आएगा। तथा तीसरा कार्यक्रम होगा ओएमएल का ‘कॉमेडी हंट’ का दूसरा सीजन।