Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
AIFF launches six team women's football league
Home Sports Football फर्स्ट महिला फुटबॉल लीग 28 से, छह टीमें भाग लेंगी

फर्स्ट महिला फुटबॉल लीग 28 से, छह टीमें भाग लेंगी

0
फर्स्ट महिला फुटबॉल लीग 28 से, छह टीमें भाग लेंगी
AIFF launches six team women's football league
AIFF launches six team women's football league
AIFF launches six team women’s football league

नई दिल्ली। भारत के पहले महिला फुटबॉल लीग का आयोजन 28 जनवरी से राजधानी के नेशनल स्टेडियम में हो रहा है। लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें आईजाल फुटबॉल क्लब, अलखपुर स्पोर्टिंग क्लब (हरियाणा), राइजिंग स्टूडेंट क्लब (ओडिशा), ईस्टर्न स्पोर्टिंग क्लब यूनियन (इम्फाल), एफसी पुणे सिटी और जेपियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (पुडुचेरी) हैं।

कार्यक्रम में महिला लीग की अध्यक्ष सारा पायलट, साक्षी मलिक, खेलमंत्री विजय गोयल और एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने लीग ट्रॉफी का अनावरण किया। अनावरण से पहले लीग में हिस्सा ले रहीं सभी टीमों के कप्तानों का संक्षिप्त परिचय भी कराया गया।

इस अवसर पर बांग्लादेश को 3-1 से हराकर चौथी बार महिलाओं की सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 25 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।