Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इच्छामृत्यु की अपील करने वाली बीमार किशोरी की मौत - Sabguru News
Home Headlines इच्छामृत्यु की अपील करने वाली बीमार किशोरी की मौत

इच्छामृत्यु की अपील करने वाली बीमार किशोरी की मौत

0
इच्छामृत्यु की अपील करने वाली बीमार किशोरी की मौत
ailing teen who championed euthanasia dies in chile
ailing teen who championed euthanasia dies in chile
ailing teen who championed euthanasia dies in chile

सेंटियागो। स्टिक फाइब्रोसिस नामक लाइलाज बीमारी से लंबे समय से परेशान चिली के राष्ट्रपति इच्छामृत्यु की अपील करने वाली चौदह वर्षीय किशोरी की मृत्यु हो गई। इस खबर की पुष्टि किशोरी के परिजनों ने की।

दरअसल, इससे पहले खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट से अपनी इच्छा से जान देने की अनुमति मांगने के बाद वह वैश्विक स्तर पर सुखिर्यों में आई वैलेंटीना मौरियेरा ने फरवरी में एक मर्मस्पर्शी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था।
ailing teen who championed euthanasia dies in chile
ailing teen who championed euthanasia dies in chile

इस वीडियो में उसने कहा था कि असाध्य बीमारी के कारण वह अपनी जिंदगी से तंग आ गई है और राष्ट्रपति से मिलना चाहती है।

किशोरी के पिता फ्रेडी मौरियेरा ने संवाददाताओं को बताया कि आनुवांशिक विकार के कारण पैदा हुई जटिलताओं के कारण उनकी बेटी वैलेंटीना की मृत्यु हो गई।
ailing teen who championed euthanasia dies in chile
ailing teen who championed euthanasia dies in chile

इस विकार के कारण उसके फेफड़े और अन्य महत्वपूर्ण अंग प्रभावित हो गए थे तथा कई तरह की समस्याएँ पैदा हो गई थीं । उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने कई अन्य बच्चों के लिए बहुत कुछ किया।

उसके द्वारा दिए गए संदेश को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा जिसके बाद चिली में इच्छामृत्यु पर बहस छिड़ गई।
गौरतलब है कि चिली में इच्छामृत्यु प्रतिबंधित है। चिली के राष्ट्रपति वैलेंटीना से मिलने के लिए अस्पताल गए थे लेकिन उन्होंने उसे इच्छामृत्यु की इजाजत नहीं दी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here