मुंबई। एमआईएम प्रमुख तथा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैशी के भाषण पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। लातूर में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैशी ने कहा कि यदि कोई उनकी गर्दन पर छुरी रख दे तब भी वे भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।
जब मीडिया ने इस सवाल पर वित्त मंत्री सुधीर मनुगंटीवार की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि सरकार ने विवादित बयान के जांच के आदेश दे दिए हैं। यदि भाषण में कुछ भी गलत पाया गया तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लातूर के उदगीर में एक रैली को संबोधित करते हुए आईएमआई पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेशी ने कहा कि गले पर चाकू रखा गया तो भी में भारत माता की जय नहीं बोलूगा।
बता दें कुछ दिन पूर्व ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने जेएनयू के विवाद को देखते हुए कहा था कि लडक़ों को भारत माता की जय बोलना सिखना पड़ेगा। उसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैशी ने यह बात कही।
ओवैशी ने कहा है कि मैं यह नहीं बोलूंगा, भागवत साहब आप क्या करोगे। संविधान में कही भी यह नहीं लिखा गया है कि भारत माता की जय सभी लोग बोले।
शिवसेना ने तल्ख तेवर अपनाते हुए न सिर्फ बयान की आलोचना की है, बल्कि यहां तक कहा कि ओवैसी को भारत में रहने का अधिकार नहीं। शिवसेना ने तीखे लहजे में नाराजगी जाहिर करते हुए बयानों की आलोचना की।