जयपुर। जैसलमेर जिले के जियाई गांव के समीप गुरुवार दोपहर में वायुसेना का एक मानव रहित टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई घायल हुआ।
सूचना मिलते ही वायुसेना के जवानों ने पूरा इलाका अपने कब्जे में ले लिया। विमान ने नियमित गश्त के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद इसके इंजन में खराबी आ गई और रिमोट से इसका संपर्क टूट गया।
राजस्थान के रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि वायुसेना का रिमोट संचालित विमान जैसलमेर के पास इंजन फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए काम में लिया जा रहा था। वायुसेना की ओर से विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।