Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोधपुर : एयरफोर्स वारंट ऑफिसर ने मां की हत्या कर की सुसाइड – Sabguru News
Home Breaking जोधपुर : एयरफोर्स वारंट ऑफिसर ने मां की हत्या कर की सुसाइड

जोधपुर : एयरफोर्स वारंट ऑफिसर ने मां की हत्या कर की सुसाइड

0
जोधपुर : एयरफोर्स वारंट ऑफिसर ने मां की हत्या कर की सुसाइड
Air Force warrant officer kills his mother and commits suicide in jodhpur
Air Force warrant officer kills his mother and commits suicide in jodhpur
Air Force warrant officer kills his mother and commits suicide in jodhpur

जोधपुर। रातानाडा एयरफोर्स एरिया में रहने वाले जूनियर वारंट ऑफिसर ने बुधवार रात अपनी मां की गला घोंट कर हत्या कर दी। बाद में खुद ने भी तीन मंजिला मकान से छलांग लगा आत्महत्या कर ली।

रातानाडा पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर मौका मुआवना किया गया। बताया गया है कि वह अपनी मां के साथ अकेला रहता था जबकि उसकी पत्नी व बच्चे बेंगलुरु में रहते है। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि एयरफोर्स क्षेत्र में जूनियर वारंट ऑफिसर जगदेव सिंह यादव अपनी मां संतरा देवी (70) के साथ रहता है। उसकी पत्नी व बच्चे बेंग्लुरु में है। आज सुबह पौने सात बजे सूचना मिली कि जूनियर वारंट ऑफिसर जगदेव सिंह यादव ने अपनी मां की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड का प्रयास किया है।

इस पर एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, रातानाडा थानाधिकारी इंद्र सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि जूनियर वारंट ऑफिसर जगदेव सिंह संभवत: मध्य रात को अपनी नींद में सो रही मां संतरा देवी की प्लास्टिक तार से गला घोंटकर हत्या करने के बाद तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल से कूद गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। उसे सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

कई दिनों से तनाव में था

बताया गया है कि उसकी मां कई दिनों से बीमार चल रही थी। जगदेव ही मां का इलाज कराने के साथ उसकी सेवा करता था। उसके साथियों का कहना है कि कई दिन से जगदेव काफी तनाव में नजर आ रहा था, लेकिन उसने कभी इसका कारण नहीं बताया।

आज सुबह जगदेव ने घर में लगे कंप्यूटर की मजबूत कोड से अपनी मां का गला दबा हत्या कर दी। मां की हत्या करने के बाद वह अपने तीन मंजिला मकान की छत से कूद गया। पुलिस ने मौकास्थल से कंप्यूटर वायर बरामद किया है। अनुसंधान जारी है।