न्यूयार्क। 9/11 हमले के बाद से अमेरिका किसी भी तरह के खतरा मोल नहीं लेना चाहता और इसके लिए वह सदैव तत्पर भी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को दो अमेरिकी लड़ाकू विमानों एफ-15 ने फ्रांस के यात्री विमान को अपने घेरे में ले लिया।
यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब फ्रांस की यात्री विमान पेरिस से उड़ान भरकर न्यूयार्क के जॉन. एफ. केनेडी अंतर्राष्ट्रीय विमानपतन पर आ रहा था।
अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई टेलीफोन पर मिली धमकी के बाद एहतियात के तौर पर की गई। अधिकारी के अनुसार स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि एयर फ्रांस के विमान में रासायनिक हथियार मौजूद हैं।
एफबीआई के मुताबिक, विमान सुरक्षित रूप से जेएफके हवाईअड्डे पर उतर गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं विमान से यात्रियों को उतारे जाने के बाद विमान की तलाशी ली गई, जिसके बाद इसे खतरे से मुक्त करार दे दिया गया है।