नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी उद्योग को बढ़ावा देने की कोशिशों को जारी रखते हुए राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भी अब अपने स्टॉफ को खादी की यूनिफार्म पहनने के निर्देश दिए हैं।
एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य अब ड्यूटी के समय खादी की यूनिफार्म में ही नजर आएंगे। इसकी शुरूआत पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रसेल्स दौरे से हो गई है।
जानकारी के अनुसार खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने एयर इंडिया के साथ समझौता किया है। जिसके तहत एयर इंडिया के स्टॉफ अब खादी की बनी यूनिफार्म पहनेंगे।
समझौते के अनुसार चालक दल के सभी सदस्यों को खादी की सिल्क साड़ियां, खादी की पतलून, खादी की शर्ट और जैकेट दी जाएगी। इसके अलावा फ्लाइट के दौरान दी जाने वाली अन्य आवश्यक वस्तुएं भी खादी कपडे से ही बनी होंगी।
इसका पहला प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले हफ्ते शुरू हुई तीन देशों की यात्रा के दौरान फ्लाइट में किया गया। वहीं केवीआईसी खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए इसे अन्य कंपनियों के विमान में भी लागू करने पर विचार कर रही है।
इसके साथ ही राज्य सरकारों के सभी गेस्ट हाउस में स्टॉफ के लिए खादी की यूनिफार्म बनवाने के लिए केवीआईसी कई राज्यों की सरकारों के साथ भी संपर्क में है।
केवीआईसी ने हाल ही में गोवा सरकार के साथ एक समझौता किया है, जिसमें उनके एक गेस्ट हाउस के स्टॉफ सदस्यों के लिए खादी के बने यूनिफार्म तैयार किए जाएंगे।