Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मंगलुरू : रनवे लाइट से टकराया विमान, यात्री सुरक्षित – Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru मंगलुरू : रनवे लाइट से टकराया विमान, यात्री सुरक्षित

मंगलुरू : रनवे लाइट से टकराया विमान, यात्री सुरक्षित

0
मंगलुरू : रनवे लाइट से टकराया विमान, यात्री सुरक्षित
air india express flight 814 skids off runway while landing at mangalore airport
air india express flight 814 skids off runway while landing at mangalore airport

मंगलुरू/नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सस्ती विमानन सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रविवार को मंगलुरू हवाई अड्डे पर लैंड करने के बाद रनवे लाइट से टकरा गया, हालांकि विमानन कंपनी के अनुसार, विमान में सवार सभी 186 यात्री सुरक्षित हैं।

एआई के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि सभी 186 यात्री सुरक्षित हैं। घटना रविवार को तड़के घटी।

अधिकारी के अनुसार दुबई से मंगलुरू पहुंचा विमान आईएक्स 814 लैंड करने के साथ ही कुछ रनवे लाइटों से जा टकराई, जिसमें रनवे लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि विमान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। विमान सुरक्षा विभाग ने घटना पर जांच बिठा दी है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, विमान फिसला नहीं था।