Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एयर इंडिया ने यात्रा छूट के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र घटाई - Sabguru News
Home Business एयर इंडिया ने यात्रा छूट के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र घटाई

एयर इंडिया ने यात्रा छूट के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र घटाई

0
एयर इंडिया ने यात्रा छूट के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र घटाई
Air India lowers age limit for elderly travel concession to 60
Air India lowers age limit for elderly travel concession to 60
Air India lowers age limit for elderly travel concession to 60

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने यात्रा छूट का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की उम्र को घटाकर 60 वर्ष कर दी है। इससे पहले छूट की यह सुविधा 63 वर्ष के लोगों को उपलब्ध थी।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत जो भारतीय नागरिक यात्रा शुरू होने की तिथि के दिन 60 वर्ष की आयु के होंगे उन्हें इकनॉमी श्रेणी की यात्रा के आधार किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

यह छूट केवल घरेलू यात्रा पर ही मान्य होगी। इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को एक मान्य पहचान पत्र और वरिष्ठ नागरिक का प्रमाण देना होगा।